70 वर्ष के बुर्जुर्ग ने की अपनी प्रेमिका से शादी
खीरी (U.P.), दोस्तों आप लोगों ने अब तक बहुत सारी प्रेम कहानियां सुनी और देखी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एक हकीकत है और यह घटना हुई है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के एक छोटे से कस्बे मितौली में, शायद आप लोगों को पता होगा कि ज्यादातर प्रेम कहानियां की स्कूल से ही शुरुआत होती हैं तो इस प्रेम कहानी की भी शुरुआत स्कूल से ही हुई थी जिसमें नोखेलाल ने एक लड़की से बहुत ही बेहद प्रेम किया था
और वह प्रेम 50 सालों तक बरकरार रहा और उसके बाद नोखेलाल ने 70 वर्ष की आयु में अपनी प्रेमिका के साथ बहुत ही धूमधाम से अपने कस्बे में ही शादी कर ली नोखेलाल और उनकी प्रेमिका लीलावती दोनों मितौली कस्बे के ही रहने वाले है
Read Also- खुनी और बादी बवासीर के लिए घरेलु उपचार
और वह प्रेम 50 सालों तक बरकरार रहा और उसके बाद नोखेलाल ने 70 वर्ष की आयु में अपनी प्रेमिका के साथ बहुत ही धूमधाम से अपने कस्बे में ही शादी कर ली नोखेलाल और उनकी प्रेमिका लीलावती दोनों मितौली कस्बे के ही रहने वाले है
Read Also- खुनी और बादी बवासीर के लिए घरेलु उपचार

हालांकि नोखेलाल अपनी 30 वर्ष की उम्र से ही पत्नी लीलावती के साथ रहते थे लेकिन उन्होंने शादी नहीं की थी अब जाकर 70 वर्ष की उम्र में नोखेलाल को शादी करने की शौक चढ़ी और फिर इन्होंने पंडित को बुलाकर
मुहूर्त निकलवाया और उसके बाद उन्होंने शादी के कार्ड बांटे और फिर धूमधाम से शादी हुई शादी में करीब 300 लोग आए हुए थे और यह शादी उनके घर पर ही संपन्न हुई थी

तो इस प्रकार नोखेलाल की शादी संपन्न हुई और यह थी इन की रोचक प्रेम कहानी तो आप लोग मुझे कमेंट करके बताइए कि आप इस शादी के बारे में क्या सोचते हैं और क्या यह सही है ?
Read Also - इस तरीके को अपनाकर बिना चाभी के मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर सकते है
Read Also - इस तरीके को अपनाकर बिना चाभी के मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर सकते है
No comments: