Best Collar Mic for Youtubers in Hindi
दोस्तों आज के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म का यूज़ लोग अधिक मात्रा में कर रहे हैं और अभी covid 19 महामारी के दौरान भी अधिक Youtubers की संख्या बडी है , बहुत से लोग Youtube में अपने channels के माध्यम से लोगों को कुछ नया सीखा रहे हैं , अधिक youtubers की बढ़ती संख्या के कारण लोग Voice Quality में भी अधिक मात्रा में ध्यान दे रहें हैं यदि आप भी एक Youtuber हैं और आप video shoot करते वक़्त अपनी Voice को clearly नही सुन पा रहे या कोई दिक्कत आती है तो यह blog आपके लिए ही है इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Best Coller Mic for Youtubers in Hindi के विषय मे बताएंगे ।
Best Coller Mike for YouTubers
दोस्तो आपको कुछ Coller Mic के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ियेगा , चलिए तो बात करते हैं Best Coller Mic For Youtubers के features and specifications की ।
1 : Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser
दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं Boya BYM1 Mic की यह माइक बड़े बड़े Youtubers यूज़ करते हैं , Youtube के हर कार्य चाहें वो tutorial videos बनाना हो या Comedy यह हर मामले में best हैं !
Boya BYM1 features and specifications
Best Coller Mic for Youtubers in Hindi में अगर बात करें Boya BYM1 के features की तो इसमें आपको 20ft (6mt) की cable होगी , इसके Weight की बात करें तो यह 136gr का है ,mic में Audio Jack 3.5mm का है जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल , टेबलेट , कंप्यूटर में Connect कर सकते हैं ।
Weight : 136grColor : BlackModel : BYM1Audio Jack : 3.5mmBattery : AlkalineBattery : 1 LR 44 Battery Required
Click Here To Buy
2 : Drumstone Microphone
आपको आसान से प्राइस में Drumstone Microphone भी Buy कर सकते हैं , आप इसमें अपनी Voice को Clearly Record कर सकते हैं , बात करें इसके features and specifications की आपको इसमें 3.5mm का audio jack देखने को मिल जाएगा इसके अलावा आपको 1.2mt की cable मिल जाएगी इसकी खास बात यह भी है कि आपको इसके साथ एक tripod भी मिल जाएगा आप इस tripod में 2.5kg camera फिक्स कर सकते हैं ।
Weight : 99.8 grColor : BlackModel : DrumstoneAudio Jack : 3.5mmFor all SmartphonesBody : Plastic and Metal
Click Here To Buy
3 : Maono AU 400 mic
Maono AU 400 Lavalier Microphone की बात करें तो यह Youtube के वर्क के लिए बहुत ही बेहतरीन है आप इसे यूट्यूब के अलावा अपने Songs को Record करने में भी Use कर सकते हक , अगर आप एक New Youtuber हो और आपका Budget औसतन है तो आप इसे Buy कर सकते हो ।
Best Coller mic for Youtubers में बात करे इस mic के features and specifications की तो आपको बताते चले कि इसका Audio Jack आपको 3.5 mm का मिलता है और इसका वेट 81.6gm है इसे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन , लैपटॉप , टेबलेट आदि में attached कर सकते हैं ।
Weight : 81.6grAudio jack : 3.5mmColor : BlackModel : AU 400For all Smartpones
Click Here To Buy
4 : ISSLM 200 Lavalier Microphone
दोस्तों ISSLM 200 mic की बात करें तो आप इस mic का use Youtube के अलावा Interview के लिए भी लोग करते हैं आप इस mic से voice over भी करेंगे तो आपकी voice quality बिल्कुल clear रहेगी , बात करें ISSLM 200 mic की तो इसमें आपको 3.5mm का audio jack मिलता है और इस mic की खास बात यह कि आप इसमें अलग से 6.5mm का jack जोड़ भी सकते हैं ,आप इस mic को अपने DSLR Camera से भी बड़ी आसानी से जोड़ सकते हैं , इसमें आपको 20ft लगभग 6mt की cable मिल जाती है आपको इस mic में एल्युमिनियम बॉडी देखने को मिल जाती है जो mic के look को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है ।
Weight : 68grColor : blackModel : ISSLM 200Audio jack : 3.5mmProduct Dimensions : 2.8 × 1.5 × 1.5 cm
Click Here To Buy
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको कुछ Coller Mic के बारे में बताया , उम्मीद करतें हैं कि आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा आप इसे अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं और हमारे Youtube Channel Become Youtuber के साथ जुड़ सकते हैं ।
यह भी पढ़ें : Best Photo Editing Software in Hindi 2020
No comments: