Free में घर या दुकान का पता गूगल मैप में डाले
दोस्तो आज मै आपको बताऊंगा कि आप कैसे गूगल मैप पर घर या दुकान का पता डाल सकते है।
आज के समय में मोबइल फोन से घर बैठे आप दुनिया के बारे में जान सकते क्या चल रहा है ये हम मात्र एक क्लिक से जान सकते है वैसे ही आज कल के टाइम में ज्यादातर लोग जिनको किसी जगह जाना होता है तो वह गूगल मैप में उस जगह की लोकेशन डाल कर बहुत ही आसानी से बिना किसी से रास्ता पूछे गूगल मैप के द्वारा पहुंच जाते हैं ।
आज के टाइम में ज्यादातर लोगो ने गूगल मैप में अपनी लोकेशन डाल रखी है जैसे किसी की शॉप का नाम हॉस्पिटल या सैलून या रेस्टोरेंट जैसे ही कोई किसी दुकान का नाम डालेगा तो गूगल मैप उसी लोकेशन पर आपको नेवीगेट करके पहुंचा देगा।
अगर आप भी चाहते हो आपकी दुकान Google Map में show हो तो इसके लिए आपको अपनी शॉप या हाउस का एड्रेस गूगल मैप में डालना होगा ताकि जिसको आपकी शॉप पे आना हो तो वह गूगल मैप की सहायता से आप तक पहुंच जाएगा। इससे आपकी दुकान पर ग्राहक आसानी से आ सकते हैं।
तो बस आपको मेरे द्वारा बताए गए कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने है तो शुरू करते है।
How to add shop address in Google map in Hindi -
सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना है अगर आपके मोबाइल या कंप्यूटर में जीमेल आईडी पहले से लॉगिन है तो दोबारा करने की जरूरत नहीं है|
https://www.google.com/intl/en_in/business/
उम्मीद करता हूं कि आपको जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी । अगर आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में comment करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब जल्द ही देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद्
No comments: