Paytm KYC Online kaise kare full information in Hindi
दोस्तों आज के इस डिजिटल टाइम में हम सब भी अपडेट होते जा रहे हैं बात करें अगर Online Payment की तो हम सभी Google Pay , Phonepay , Paytm आदि का Use करते हैं पर हमें इन Applications को भी अपडेट करते रहना चाहिए ।
क्या हम Paytm KYC Online कर सकते हैं जी हां हम इसे online कर सकते हैं , Paytm के सारे Users के लिए अब KYC Know Your Customer का varify कराना बहुत जरूरी हो गया है , इससे हमें बहुत से Benefits भी मिलते हैं , तो चलिए दोस्तों हम आपको Paytm KYC Online कैसे करें Step by Step बताते चलते हैं ।
शुरू करने से पहले आपको Paytm KYC के बारे में बताते हैं , KYC का mean होता है ( Know Your Customer ) अगर सरल भाषा मे काहा जाए तो KYC के माध्यम से हम अपने ग्राहक को जानते हैं , KYC Online Payment के सारे apps में बहुत जरूरी कर दी गयी है ।
अगर हम उदाहरण के तौर पर बात करें तो बैंक के द्वारा कोई लोन , बीमा कंपनी ,और भी संस्थाएं Customers को अपनी policies देती है तो उसका Identification करती है इस कारण हमें KYC बहुत जरूरी होती है , हम KYC Update करने के दौरान इसे अपने Aadhar Card , Pan Cand या Voter id Card से Attached कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें : Blogging Trick and Tips Full information in Hindi
Paytm KYC Procedure Step by Step :
- ● Paytm Online KYC में सबसे पहले हमें अपने paytm app में जाकर Nearby KYC में जाना है , जैसे ही आप इस पॉइंट को टैप करते हैं तो आपको ऑप्शन मिलेगा location के आधार पर अनेको Paytm Centre , आपको जिस Centre से अपने Paytm में KYC करानी है आप वहां पर संपर्क कर सकते हैं ।
- ● आप इस दौरान किसी भी सेन्टर में जा रहे हैं तो आप Voter id Card , Pan Card , Driving License ,passport आदि लेकर जाएं ।
- ● आपसे KYC Agent Varification के लिए कुछ प्रश्न करेगा ,और आपकी Id proof की फ़ोटो लेगा इसके अलावा आपकी जन्मतिथि , माता पिता का नाम आदि पूछेगा और तत्पश्चात आपके KYC Procedure को Update कर देगा ।
- ● अब ये सब करने के बाद आपके फ़ोन में OTP (One Time Password) आएगा जिसे आपको fill करना है इसके बाद कुछ ही देर आपका Paytm KYC Update हो जाएगा ।
No comments: