डाटा रिकवरी करने का सबसे बढ़िया सॉफ्टवेयर
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दयाशंकर है और अभी मैं कुछ दिन पहले उत्तराखंड घूमने के लिए गया था वहां पर मैंने बहुत से फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किए और सभी को एक सैमसंग की 500GB की हार्ड डिस्क में ट्रांसफर कर दिया था जैसे ही मैं उत्तराखंड से घर पहुंचा और जब मैंने वह हार्ड डिस्क अपनी कंप्यूटर में लगा कर देखें तो उसमें पता नहीं कैसे सारा डाटा डिलीट हो गया उत्तराखंड की फोटो और वीडियो के साथ साथ इसमें पुराना जो डांटा था वह भी डिलीट हो गया मै इस बात को लेकर काफी परेशान सा हो गया उसके बाद में मेरे दिमाग में आईडी आया हार्ड डिस्क रिकवरी करने का मैंने किसी से सुना था क्या घर हार्ड डिस्क मेमोरी कार्ड से कोई डाटा डिलीट हो जाता है तो उसको रिकवरी के माध्यम से वापस लाया जा सकता है
फिर क्या था मैंने इंटरनेट पर डाटा रिकवरी करने के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर देखें उनके बारे में समझा अपने दोस्तों से पूछा लेकिन उसके बाद मुझे पता चला डांटा रिकवरी करने सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर
Best Free Data Recovery Software -
आज मैं आपको उसी सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हूं इस सॉफ्टवेयर का नाम Recuva है इसे आप इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं रिकवा डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर सिर्फ विंडोज कंप्यूटर में चलेगा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं।
Data Recovery करने का तरीका Step by Step -
उसके बाद जिस भी मेमोरी कार्ड, पैन ड्राइव, हार्ड डिस्क का डाटा डिलीट हो गया है उसको कंप्यूटर में लगाएं और Recuva DATA Recovery Software को ओपन करें उसके बाद सॉफ्टवेयर में जाकर उस डिस्क को सिलेक्ट करें जिस का डाटा डिलीट हुआ है।
और रिकवरी पर क्लिक कर दें मात्र कुछ ही मिनटों में आपके सामने जो भी डाटा डिलीट हुआ है वह सारा डाटा आ जाएगा अब जो भी डाटा आप रिकवर करना चाहते हो उसको पॉइंट के द्वारा सिलेक्ट कर ले या फिर ऊपर दिए गए Select all वाले पॉइंट पर क्लिक करके सारा डाटा भी सिलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद नेक्स्ट कीजिए और उस जगह को चुनिए जहां पर Recover करके आपका सारा डाटा रखना चाहते हैं
और फिर Done कर दीजिए आपका डाटा मेमोरी कार्ड से रिकवर होना शुरू हो जाएगा अब जितना डेटा होगा उसी हिसाब से टाइम लगेगा मेरा करीब 50 जीबी डाटा था जिसको रिकवर करने में मुझे 2 घंटे का टाइम लगा था
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपना खोया हुआ डाटा वापस पा सकते हैं यह सॉफ्टवेयर अब तक का सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है और सबसे अच्छी बात यह फ्री में उपलब्ध है ऊपर दी गई लिंक से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं और इसी तरीके की और जानकारी पाने के लिए आप https://www.kalpesu.com विजिट करते रहें।
Mobile ka data Recovery kese kare
ReplyDeleteMobile ko computer se connect karna hoga.
DeleteHello Daya Bhai Mai aapka bahut bada fan hu
ReplyDeleteMai Lakhimpur Kheri Nepal border ka rahne wala hu
Mera YouTube me Fishing Man naam se channel hai jisme 50k subs hai
Thank you bhai for the love and support ❤️❤️
Delete