Create Gmail Account - New Gmail Account Kaise Banaye
Google पे जीमेल अकाउंट (Create New Gmail Account) कैसे बनाते है आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे | आज के समय में सभी के पास Gmail ID होना बहुत ही जरुरी है क्योकि अब आपको Gmail ID हर जगह मागा जाता है जैसे - कोई भी फॉर्म भरते समय, किसी को Email भेजना हो या ऑनलाइन शॉपिंग करना हो इत्यादि सभी जगह पर अब Email ID Fill करना होता है |
Email का full form - Electronic Mail Servies होता है बहुत सारी कंपनी है जो आपको free में Email कि servies देती है जैसे - gmail, yahoo, outlook mail, hotmail आदि Gmail को 21 मार्च 2004 में शुरू किया गया था Gmail 105 languages में Available है तो चलिए अब मैं आपको New Gmail Account Create (नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाये ) सिखाते है | New Gmail Account Kaise Banaye 2021.
Create Gmail Account - New Gmail Account Kaise Banaye
निचे मैंने आपको Gmail ID Create करने के 6 Eassy Steps बताये है जिससे आप अपना New Gmail Account Create कर सकती है 2021 में -
Step 1:- Create Account For Myself
सबसे पहले आप Gmail.com पर जाए फिर आप Create account पे click कीजिये अब आपको for myself पे क्लिक कीजिये |
Step 2:- Fill Your Full Name , Username And Password
अब आपको यहाँ अपना Fast Name और Last Name डालना है निचे आपको Username डालना है उसके निचे आपको Password डालना है और पुनः आपको फिर वाही Password Confirm Box में डालना है और Next पे क्लिक करना है |
Step 3:- Fill Your Mobile Number And Select Birthday And Gender
अब आपको यहाँ पे अपना Country select करना है और अपना Mobile Number डालना है निचे आप कोई email id डाल सकते है अगर आपके पास पहले से हो नहीं तो आप ये Recovery email address option को छोड़ सकते है उसके निचे आपको अपने Birthday (जन्मदिन) डालना है उसके निचे आपको Gender select करना है और फिर आपको Next पे क्लिक करना है |
Step 4:- Send Mobile Verification Code
अब Google आपके आपके दिए गए मोबाइल नंबर को Verify करेगा आपके Mobile पे 6 digit का Code भेजेगा अब आपको Send पे Click कर देना है |
Step 5:- Mobile Verification
अब आप Google द्वारा भेजे गए 6 Digit का Code डाले और निचे Verify पे क्लिक करे |
Step 6:-
अब आपको Yes, I'm in पे Click कर देना है आप चाहे तो आप Skip पे भी Click कर सकते है |
Step 7:- Privacy And Terms Accepted
अब आपको गूगल के Privacy and terms को accept करना होगा यहाँ आप गूगल के Privacy and terms को Read कर सकते हो अब आप निचे I agree पे Click कीजिये |
Step 8:-
जैसे ही आप I agree पे Click है आप का Gmail Account Create हो जाता है और आप के सामने Welcome का पेज भी आ जाता है |
No comments: