Happy New Year 2021 Hindi Shayari | New Year 2021 Shayari | नये साल की शायरी
Happy New Year 2021 Hindi Shayari - New Year 2021 Shayari - नये साल की शायरी
Best Happy New Year 2021 Shayari in Hindi
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते!
New Year 2021 Shayari
बीत गया जो साल भूल जाये
इस नए साल को गले लगाये
करते है दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल आपके सारे सपने पुरे हो जाये
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये!
नये साल की शायरी
सदा दूर रहो गम की परछाईयो से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयो से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से|
नव वर्ष की शुभकामनाये...
Happy New Year 2021 Hindi Shayari
खुदा करे की इस साल जिसे आप चाहते हो
वो आप के पास आ जाये
आप सारा साल कुंवारे न रहे
आपका रित्श्ता लेकर आपकी सांस आ जाये
Happy New Year 2020 Whatsapp Status
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर..
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर..
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम..
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर..!
हैप्पी न्यू ईयर 2021
Happy New Year Status Hindi
इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल,
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल,
हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल |
Happy New Year Status 2021
नया वर्ष आया गुलजार बनके,
आपको मुबारक हो नया साल गले का हार बनके।
Happy New Year 2020
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया।
जीवन का एक और सुनहरा साल गया।
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है ह मारे दिल से
” नया साल मुबारक हो “
नये साल की शायरी 2021
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…
New Year 2021 Status Shayari
Day by Day तेरी खुशियां हो जाए Double,
तेरी ज़िंदगी से Delete हो जाए सारे Trouble,
खुदा रखे हमेशा तुझे Smart & Fit,
तेरे लिए New Year हो Super Duper Hit!!
2021 नये साल की शायरी
मुझे ना सर पे ताज चाहिये…
ना दुनिया पे राज चाहिये…!!!
नये साल में बस इतनी हि मांग है भगवान से
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए…!!
नये साल की शायरी
हर नया साल आएगा, हर पुराना साल जाएगा।
पर तेरा यह यार तुझको, कभी भुला ना पाएगा।
नए साल की शुभकामनाएं ।
New Year 2021 Shayari
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे |
अगर आपको Happy New Year 2021 Hindi Shayari | New Year 2021 Shayari | नये साल की शायरी 2021 का ये पोस्ट अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे |
No comments: